Kadar Shayari Status Quotes in Hindi 2024
इस पोस्ट में बेहतरीन शायरी, स्टेटस, कोट्स और आदि लिखे गए हैं। कृपया उन्हें पढ़ें।
जब कोई व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति को प्यार, सम्मान, आतिथ्य, या सेवा दिखाता है तो उसे कदर करना कहा जाता है। यदि आप उसकी कदर करते हैं तो कोई आपकी कदर करेगा। लेन-देन इस दुनिया की जीवनदायिनी है। जो आप किसी को देंगे वो आपको वापस कर दिया जाएगा। जब कोई किसी दूसरे व्यक्ति को कदर नही करता है, तो उसे केवल दुःख होता है।
इस दुनिया में एक मां का अपने बच्चे के लिए प्यार निस्वार्थ होता है। क्योंकि एक माँ का अपने बच्चे के लिए प्यार उसके देखने से पहले ही शुरू हो जाता है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि बच्चा कौन है। इसमें हजारों खामियां हो सकती हैं, लेकिन मां की ममता कभी कम नहीं होती। नतीजतन, यह कहना सही होगा कि एक मां अपने बेटे को सबसे ज्यादा महत्व देती है।
कदर शायरी स्टेटस कोट्स (Kadar Shayari) :
Kadar Shayari in Hindi
- अगर आप चाहते है कि आप के बच्चे कदर करे,
तो अपने बच्चों के जीवन में संस्कार को भरे.
- जो अपनी परिश्रम से गदर करते है,
दुनिया वाले उन्हीं की कदर करते है.
- ना कर झूठी तारीफ़ अपने शहर की इस क़दर
के मैं भी गाँव छोड़ आऊँ और भटकूँ दर बदर
- गरीब हो या अमीर सबकी कदर करते है,
इंसानियत को हम अपनी नजर में रखते है.
Kadar Status in Hindi :
- जो मुफ्त में मिलता है,
उसकी कदर कौन करता है.
- इश्क़ में किसी की याद इस कदर ना सतायें,
आशिक बेइंतहा प्यार करके बर्बाद हो जायें.
- जिसे कदर होती है वो छोड़ कर जाते नही,
छोड़ कर जाने वाले कभी लौट कर आते नही.
Kadar Quotes in Hindi
- जो अपने माँ-बाप की कदर करते है,
दुनिया उनकी कदर करती है.
- वक़्त निकल जाने के बाद कदर की जाए,
तो वो कदर नही अफ़सोस कहलाता है.
- जो इंसान विनम्र होता है वो सबकी कदर करता है,
और जो अहंकार से भरा हुआ होता है वो ना तो किसी की कदर करता है और ना कोई उसकी कदर करता है.
Apno Ki Kadar Shayari
- अपनो से रिश्ता कभी नही तोड़ना चाहिए,
पर कदर ना हो तो निभाना भी नही चाहिए.
- जिस घर में माँ की कदर नही होती,
उस घर में कभी बरकत नही होती.
Kadar Karo Shayari
- जिसकी कदर करो वो वक़्त नही देता,
जिसको वक़्त दो वो कदर नही करता.
- कदर करो उसकी जो तुम्हे दिल से चाहता है,
हसीन चेहरे पर तो हर जवाँ दिल फ़िदा होता है.
Love Kadar Shayari
- ना तोड़ो रिश्तें थोड़ा सबर करो,
हर प्यार भरे रिश्तें की कदर करो.
- उतर जाते है कुछ लोग दिल में इस कदर,
जिन्हें दिल से निकालों तो जान निकल जाती है.
- तोड़ेंगे गुरूर इश्क का और इस कदर सुधर जायेंगे,
खड़ी रहेगी मोहब्बत और हम सामने से गुजर जायेंगे.
- रिश्तों की कदर पैसों की तरह करनी चाहिए,
क्योंकि दोनों को कमाना कठिन और गवाना आसन है.
हमें उम्मीद है कि आपको ये कदर status (kadar status) हिंदी में पसंद आयी होगी । अगर आपको यह पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करना न भूलें।
यदि आपके कोई प्रश्न या सुझाव हैं, तो कृपया हमें एक comment छोड़ कर बताएं।