Love Letter Shayari – Romantic Poems for Lovers | Poetic Expressions
यदि आपको पत्र लिखने या अपनी प्रेमिका या प्रेमी को बधाई भेजने की चाहते है तो यह पोस्ट वास्तव में उपयोगी होगी।
अब कोई भी पत्र या ग्रीटिंग कार्ड नहीं लिखता है, लेकिन कुछ लोग अभी भी अपने प्यार का इजहार रोमांटिक तरीके से करना चाहते हैं, जैसे कि उसके अंदर एक किताब उपहार में देना या स्नेह के साथ एक उपहार और उसके अंदर एक प्रेम पत्र खरीदना। इसे जारी रखें।
जब मोबाइल का जमाना नहीं था तो ज्यादातर लोग अपने प्यार का इजहार लेटर या लेटर से किया करते थे। आशिक कागज के एक छोटे से टुकड़े पर अपनी भावनाओं को लिखता था।
Love letter shayari
(1)
तुझे देखने से मेरा चेहरा कुछ यूं खिल जाता है
जैसे तेरे होने से मुझे सबकुछ मिल जाता है.!!
(2)
दिल में है जो बात होंठों पे आने दे,
मुझे जज्बातों की लहरों में खो जाने दे,
आदी हो चुका हूँ मैं तेरी निगाहों का,
अपनी निगाहों के समंदर में डूब जाने दे।
(3)
कुछ खास नही…
इन हाथों की लकीरों में
मगर तुम हो तो…
एक लकीर ही काफी है.
(4)
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू,
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो.
(5)
तुम दूर हो मगर दिल में ये एहसास होता है,
कोई है जो हर पल दिल के पास होता है,
याद तो सब की आती है मगर,
तुम्हारी याद का एहसास ही कुछ ख़ास होता है..
(6)
आँखों की चमक पलकों की शान हो तुम,
चेहरे की हँसी लबों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है दिल बस तुम्हारी आरज़ू में,
फिर कैसे ना कहूँ कि मेरी जान हो तुम…
(7)
आपके साथ हे दिल का साहिल,
आपका प्यार है दिल की मंजिल,
आप रहे मेरी हर खुशी में शामिल,
आप मिल जाओ तो इस दिल को,
और नहीं कुछ करना हासिल
(8)
शिकवा करने गए थे, और इबादत सी हो गयी।
तुझे भूलने की जिद्द थी, मगर तेरी आदत सी हो गयी
(9)
एहसास के दामन में आंसू गिरा कर देखो,
प्यार कितना है कभी हमे आज़मा कर देखो,
बिछड़ कर तुमसे क्या होगी दिल की हालत,
कभी किसी आईने पर पत्थर गिरा कर देखो.
(10)
तुम पूछ लेना सुबह से, न यकीन हो तो शाम से
ये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से।
Romantic love letter shayari
(1)
तेरे प्यार में दो पल की जिंदगी बहुत है,
एक पल की हँसी और एक पल की खुशी बहुत है,
यह दुनिया मुझे जाने, या ना जाने,
तेरी आंखें मुझे पहचाने यही बहुत है।
(2)
मोहब्बत का कोई रंग नही
फिर भी वो रंगीन है,
प्यार का कोई चेहरा नही,
फिर भी वो हसीन है।
(3)
खुद नहीं जानते कितनी प्यारे हो आप,
जान हो हमारी पर जान से प्यारे हो आप,
दूरियों के होने से कोई फर्क नही पड़ता,
कल भी हमारे थे और आज भी हमारे हो आप।
(4)
तुझे देखने को ये दिल तरसता है,
एक तेरे ही इंतजार में ये तड़पता है,
कैसे समझाऊं अपने इस नादान दिल को,
जो मेरा होकर भी सिर्फ तेरे लिए धड़कता है।
(5)
हर रात एक धुन गुनगुनाती है,
हर फूल से महक आती है,
हमारा ख्याल आपको आये या न आए,
लेकिन हमे तो बस आपकी ही याद आती है.
(6)
काश मेरी जिंदगी में भी वो दिन आये,
मैं खोलूँ अपनी आँखे और तू नज़र आये.
(7)
मैंने तो सिर्फ तुझसे मोहब्बत करने की दुआ मांगी है,
मैंने तो सिर्फ हर दुआ में तेरी ही वफ़ा मांगी है,
ये दुनिया लाख जले हमारी मोहब्बत से,
लेकिन मैंने तो सिर्फ तुझसे मोहब्बत करने की सज़ा मांगी है.
(8)
तुझको लेकर मेरा ख्याल नही बदलेगा,
दिन बदलेंगे,साल बदलेगा,
लेकिन दिल का हाल नही बदलेगा.
(9)
कुछ नशा तेरी बात का है,
कुछ नशा धीमी बरसात का है,
हमें तुम यूँही पागल मत समझो,
ये दिल पर असर पहली मुलाकात का है!
(10)
जन्म-जन्म जो साथ निभाए,
तुम ऐसा बंधन बन जाओ,
मैं बन जाऊं प्यार भरा दिल,
तुम दिल की धड़कन बन जाओ।
love letter shayari in hindi for girlfriend.
(1)
तेज बारिश में कभी सर्द हवाओं में रहा,
एक तेरा ज़िक्र था जो मेरी सदाओं में रहा,
कितने लोगों से मेरे गहरे रिश्ते थे मगर,
तेरा चेहरा ही सिर्फ मेरी दुआओं में रहा।
(2)
अगर मैं हद से गुज़र जाऊं तो मुझे माफ़ करना,
तेरे दिल में उत्तर जाऊं तो मुझे माफ़ करना,
रात में तुझे देख के तेरे दीदार के ख़ातिर,
पल भर जो ठहर जाऊं तो मुझे माफ़ करना!!
(3)
जब किसी की रूह में उतर जाता है मोहब्बत का समंदर,
तब लोग जिंदा तो होते हैं लेकिन किसी और के अंदर।
(4)
मेरी आंखों के ख्वाब, दिल के अरमान हो तुम,
तुम से ही तो मै हूं, मेरी पहचान हो तुम,
मैं जमीन हूं अगर तो मेरे आसमान हो तुम,
सच मानो मेरे लिए तो सारा जहान हो तुम।
(5)
सुबह में देखूं शाम में देखूं
तेरा प्यारा सा चेहरा मैं चाँद में देखूं
तेरे हुस्न की क्या तारीफ करूं मैं
तेरा चेहरा मैं सारे जहां में देखूँ
(6)
छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह,
कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे,
मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह,
कि होश भी आने की इजाज़त मांगे।
(7)
अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ।
(8)
मुसाफर इश्क़ का हूं मैं
मेरी मंज़िल मुहब्बत है,
तेरे दिल में ठहर जाऊं
अगर तेरी इजाज़त है।
(9)
आज मुझे ये बताने की इजाज़त दे दो,
आज मुझे ये शाम सजाने की इजाज़त दे दो,
अपने इश्क में मुझे कैद कर लो,
आज जान तुम पर लुटाने की इजाज़त दे दो।
(10)
जीने की उसने हमे नई अदा दी है,
खुश रहने की उसने हमे दुआ दी है,
ऐ खुदा उसको खुशियां तमाम देना,
जिसने अपने दिल में हमें जगह दी है।
हमें उम्मीद है कि आपको Love letter shayari उपयोगी लगी होंगी। अगर आपको यह पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ साझा करना न भूलें।
यदि आपके कोई प्रश्न या सुझाव हैं, तो कृपया हमें एक comment कर के बताएं।