Caption For Instagram
हर किसी का एक नजरिया होता है, इसलिए इसे इंस्टाग्राम या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एटीट्यूड इंस्टाग्राम कैप्शन के साथ हिंदी में दिखाएं। हिंदी में सर्वश्रेष्ठ इंस्टाग्राम कैप्शन प्राप्त करने के लिए पढ़ते रहें, और आपके समर्थन के लिए धन्यवाद।
इस पोस्ट में हिंदी में इंस्टाग्राम फोटो के लिए हिंदी इंस्टाग्राम कैप्शन और कैप्शन के लिए सुझाव हैं जिनका उपयोग आप अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम पोस्ट कैप्शन हिंदी में :
- शरीफ तो हम बचपन से थे पर
क्या करें? दिल तोड़ना लड़कियों ने
सिखाया हड्डी तोड़ना यारों ने सिखाया!
- प्यार इश्क मोहब्बत सब धोखेबाजी है
अपनी लाइफ में तो
सिर्फ Attitude ही काफी है।
- तुम हरामी हो हमने माना लेकिन
हम बड़े हरामखोर हैं भूल मत जाना।
- मुँह में दांत नहीं पेट में आंत नहीं
और कहे हैं पीतल भर देंगे।
- हमारा Style और Attitude ही
कुछ अलग हैं
अगर बराबरी करने लगोगे तो बिक जाओगे.
- शेर को जगाना और
हमे सुलाना किसी के बस की बात नहीं
हम वहां खड़े होते हैं जहा मैटर बड़े होते हैं.
- घायल शेर की साँसे उसकी
दहाड़ से भी ज्यादा खतरनाक होती हैं.
- अच्छा हूँ तो अच्छा ही रहने दो,
बुरा बन गया तो झेलने की औकात नहीं तुम्हारी.
- शराफत की दुनिआ का किस्सा ही खत्म
अब जैसी दुनिया वैसे हम.
- अगर मेरी किसी बात का तुम्हे बुरा लगे,
तो ये सोचकर भूल जाना की
तुम कौन सा मेरा कुछ बिगाड़ सकते हो.
- मेरे किरदार को जानने की कोशिश मत करना! उसके लिए दिल लगेगा और तुम दिमाग़ वाले हो।
- ना ढूंढ जवाब तू ! सवाल भी उलझे हुए है… कुछ तेरी तरह कुछ मेरी तरह.
- नजरिया बदलो, नजारे भी बदलेंगे… ये ज़िंदगी है यहाँ तेरे दर्द के भी दीवाने मिलेंगे।
- शौक नहीं किसी को हारने का, बस एक जिद और मतलब है आगे बढ़ जाने का॥
- मिलने को तो हर शक्स एहतराम से मिला, पर जो मिला किसी काम से मिला॥
लड़कियों के लिए इंस्टाग्राम पोस्ट कैप्शन :
- हम लड़किया [ बीमार ] कहा होती हैं, हमे तो बस नज़र लग जाती हैं.
- आदत नहीं हैं पीठ पीछे वॉर करने की, दो लफ्ज कम बोलती हूँ, मगर सामने बोलती हूँ.
- मैं चीज ओरिजनल तू जाली नोट हैं, तेरी बॉडी से ज्यादा मेरी DP हॉट है.
- हर सवाल का जवाब नहीं होता और, हर खूबसूरत लड़की का बॉयफ्रेंड नहीं होता.
- तू मेरे साथ नहीं, तो कोई बात नहीं, शहज़ादी रोये तेरे लिये, तेरी इतनी औकात नहीं.
- हम लड़कियां हैं जनाब,
अगर किसी के घर की लक्ष्मी बन सकती हैं तो,
बुराई का अंत करने के लिए काली भी बन सकती हैं।
- मुझे किसी का डर नही और जो मुझे डराने की सोचे उसकी खैर नही
- तेरा Attitude मुझे चोट पहुँचायेगा,
लेकिन मेरा Attitude तुझे जलाकर राख कर देगा..!!
- लड़कियाँ खिलौना नहीं होती जनाब,
पिता तो यूँ ही प्यार से गुड़िया कहते है..!!
- Aap तो ऐसे Ignore करने लगे Ho हमें,
Jaise चाय Ke उपर Ki मलाई Hai हम.
- अब-तक Yahi समझ मे Nahi आ रहा है Ki. Internet free है. या Ham लाेग?
- यूं न पढ़िए हर कहीं से हमें,
हम इंसान हैं, कोई किताब थोड़ी ना हैं
- Mai थोड़ी Moody हूँ नखरे वाली Bhi हूँ,
लेकिन Ye मत समझ छोरे Ki मैं फसने वालों Me से हूँ
- Suno दिल से थोड़ी बच्ची Hun
किसी का Dil नहीं तोड़ Sakati,
लेकिन Kisi का मुँह ज़रूर तोड़ Sakati हूँ
- बुराई ढूंढने का शौक है, तो
आईने का इस्तेमाल कीजिये।
लड़कों के लिए इंस्टाग्राम पोस्ट कैप्शन :
- सुनो लड़कियो मुझे अपना दिल नहीं तो फेफड़े ही दे दो,बेच के एक i Phone लेना है ।
- आँख उठाकर भी न देखूँ, जिससे मेरा दिल न मिले,जबरन सबसे हाथ मिलाना, मेरे बस की बात नहीं
- वो पुरानी फिल्मो के ससुर मुझे क्यूँ नहीं मिलते,जो बोलते थेये रहा ब्लेंक चेक और दफा हो जाओ मेरे बेटी की ज़िन्दगी सेकहाँ हो ससुर जी ?
- भाई बोलने का हक़ मैंने सिर्फ दोस्तों को दिया है, वरना दुश्मन तो आज भी हमें बाप के नाम से पहचानते हैं ।
- आजकल शरीफ़ सिर्फ वही है, जिसकी हरकतें कोई नही जानता.
- जिंदगी संवारने कों तो ज़िंदगी पड़ी है, चलो वो लम्हा सवारते है जहां ज़िंदगी खड़ी है.
- जो पानी से नहाता है, वो लिवास बदलता है, जो पसीने से नहाता है, वो इतिहास बदलता है.
- कटता है तो कट जाये सारा जीवन संघर्ष में, कदम कदम पर समझौता हमारे बस की बात नहीं.
- शेर को सवा शेर कहीं ना कहीं जरुर मिलता है,
और रही बात हमारी तो
हम तो बचपन से ही शिकारी है !!
- मेरी दोस्ती का फायदा उठा लो,
क्योंकि दुश्मनी तुम सह नही पाओगे !!
- सबको हँसता ही देखना चाहता हूँ मैं,
किसी को धोखे से भी
रुलाना मेरी आदत नहीं !!
- सुधरी तो बस मेरी आदते है,
मेरे शौक आज भी
तेरी औकात से बडे है !!
- माना की हम गरीब है,
यह बात तो सच है लेकीन,
कोई अपना बना ले तो
उसका हर गम खरीद सकता हु !!
- शहर में मेरी दो ही पहचान है,
आंखे शराबी और
आदत नवाबी !!
- दहशत गोली से नहीं दिमाग से होती है, और
दिमाग तो हमारा बचपन से ही खराब है !!
हमें उम्मीद है कि आपको इंस्टाग्राम कैप्शन हिंदी में उपयोगी लगी होगी । अगर आपको यह पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करना न भूलें।
यदि आपके कोई प्रश्न या सुझाव हैं, तो कृपया हमें एक comment छोड़ कर बताएं।